
मुरादाबाद, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । एक तिथि और एक समय पर दो कार्यक्रम कराकर धनराशि हड़पने के आरोप में खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र वंदना सैनी को निलम्बित कर दिया गया है। मामले में मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने जांच आख्या की रिपोर्ट अपर शिक्षा निदेशक को भेजी थी।
सहायक शिक्षा निदेशक प्रयागराज की ओर से जारी किए गए पत्र के अनुसार चंदौसी निवासी अभिषेक गौड़ ने खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) नगर क्षेत्र वंदना सैनी पर एक ही तारीख व समय पर दो कार्यक्रम कराकर रकम हड़पने का आरोप लगाया था। इसकी जांच जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कांठ के प्राचार्य ने की। वंदना द्वारा प्रति उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया। वहीं, बीएसए ने आख्या में बताया कि हमारा आंगन हमारे बच्चे के लिए 38750 रुपये व विद्यालय प्रबंध समिति की संगोष्ठी के लिए 41 हजार की राशि दी गई थी।
जांच में पाया गया कि शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्य और बीएसए की आख्या रिपोर्ट के अनुसार दोनों कार्यक्रम एक ही दिन कराए गए। जबकि विभागीय निर्देशानुसार दोनों कार्यक्रमों के प्रतिभागी अलग-अलग हैं। जांच अधिकारी ने अपने आख्या में स्पष्ट किया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों कार्यक्रम एक ही दिन कराए गए हैं। मामले में मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने जांच आख्या की रिपोर्ट अपर शिक्षा निदेशक को भेज दी थी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
