
कटिहार, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में कटिहार सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नीचा टोला, दलन पश्चिम पंचायत में कार्यरत शिक्षक सत्यजीत कुमार सिंह का ब्रेनहेमरेज से निधन हो गया। वे 2014 से पंचायत शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिहार में 26 जुलाई 2025 से मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य का आयोजन किया गया था। इस कार्य में सत्यजीत कुमार सिंह को बीएलओ पर्यवेक्षक के रूप में कटिहार प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया था।
परिजनों का आरोप है कि निर्वाचन आयोग तथा प्रखंड व जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा कार्य के लिए अत्यधिक दबाव बनाया जा रहा था। इसी दबाव के बीच 28 जुलाई को प्रखंड कार्यालय स्थित ट्रायसेम भवन में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें पहले घर और फिर हालत गंभीर होने पर कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया है जो अत्यधिक मानसिक दबाव का परिणाम हो सकता है।
डॉक्टरों की सलाह पर परिवार उन्हें कोलकाता स्थित पीयरलेस अस्पताल ले गया। कोलकाता में जांच के दौरान पता चला कि उनके मस्तिष्क के सेरेबेल्लम हिस्से में ब्लड क्लॉटिंग हो गई है। क्लॉटिंग की गंभीरता के कारण उनकी हालत तेजी से बिगड़ती गई और 31 जुलाई 2025 को सुबह आठ बजे उनका निधन हो गया।
परिजनों और शिक्षक संघ ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन पर अत्यधिक कार्य दबाव डालने का आरोप लगाया है। वे सत्यजीत कुमार सिंह के परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
