
रांची, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ज़ेवियर इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस), रांची के ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट विभाग के छात्रों ने ब्रज किशोर नेत्रहीन बालिका विद्यालय, बड़गइ में शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत नेत्रहीन छात्राओं के मार्च पास्ट और ध्वजारोहण से हुई। इसके बाद बच्चियों ने देशभक्ति गीत, कविताएं और नृत्य प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। उनकी प्रस्तुति ने यह साबित किया कि सच्ची दृष्टि आंखों से नहीं, बल्कि दिल और आत्मा से होती है।
समापन के दौरान बच्चियों की मुस्कान और आत्मविश्वास ने यह संदेश दिया कि अंधकार में भी यदि विश्वास और हौसला हो, तो मन की रोशनी राह दिखाने के लिए पर्याप्त होती है।
मौके पर एक्सआईएसएस के छात्रों ने बच्चियों को प्रोत्साहित किया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। समारोह का वातावरण देशभक्ति और आत्मबल की भावना से सराबोर रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यालय की छात्राएं शिक्षक सहित अन्य लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
