
-देसूमलकाना में गैर इरादतन हत्या का आरोपित बिल्ला पकड़ा गयासिरसा, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिरसा पुलिस ने रत्ताखेड़ा गांव में हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपित भीम सैन को गिरफ्तार किया। हत्या का कारण पैसों का लेन-देन बताया गया है। वहीं, कालांवाली पुलिस ने देसूमलकाना में गैर इरादतन हत्या के मामले में किरपाल उर्फ बिल्ला को गिरफ्तार किया।
डीएसपी कालांवाली संदीप धनखड़ ने रविवार को बताया कि बीती 20 अगस्त की रात्रि को अमीलाल की घर के निकट ही अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
मृतक अमीलाल के बेटे दिनेश ने ओढां थाना में दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि उसका पिता रात्रि को भोजन करने के बाद घूमने के लिए गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। अगली सुबह ग्रामीणों ने घर के निकट ही अमीलाल की खून से लथपथ लाश देखी और इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। अमीलाल के शरीर पर तेजधार हथियार से गहरे घाव लगे हुए थे तथा खून निकल कर जमीन पर बिखरा हुआ था। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सामने आया कि अमीलाल हुक्का पीने के लिए गांव में गया हुआ था, जहां पर आरोपित भीम सैन भी मौजूद था। अमीलाल के साथ आरोपी की पैसों के लेन देन को लेकर बहस हो गई। कुछ देर बाद अमीलाल घर के लिए निकला तो पीछे से आरोपित भीम सैन भी चला गया और अंधेरे का फायदा उठाकर अमीलाल पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी और इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी हासिल की जाएगी।
इसके अलावा कालांवाली पुलिस ने देसूमलकाना में हुई गैर इरादतन हत्या के मामले में वांछित एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। कालांवाली थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपित की पहचान किरपाल उर्फ बिल्ला निवासी देसूमलकाना के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस पहले ही दो आरोपिताें जसपाल सिंह व माशा सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने बताया कि काका सिंह की शिकायत पर पुलिस ने उसके पिता करनैल सिंह के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया था। इलाज के दौरान करनैल सिंह की मौत हो थी।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
