
हरिद्वार, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । इंसानियत और फर्ज़ की मिसाल पेश करते हुए कलियर पुलिस ने दरगाह क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस की तत्परता से नेत्रहीन पिता को अपनी बेटी वापस मिल गई, जिसके लिए उन्होंने उत्तराखंड पुलिस का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार, 2 अगस्त 2025 को थाना कलियर पुलिस टीम को दरगाह क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की सबिया (उम्र लगभग 13 वर्ष), पुत्री दिलशाद, निवासी खान आलमपुरा, थाना जनकपुरी, जिला सहारनपुर, अकेली घूमती हुई मिली। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस उसे थाने लेकर आई। पूछताछ में पता चला कि सबिया चार दिन पहले बिना बताए घर से निकलकर कलियर आ गई थी और अपने परिजनों से संपर्क में नहीं थी।
पुलिस टीम ने मैनुअल पुलिसिंग करते हुए काफी प्रयासों के बाद लड़की के पिता दिलशाद से संपर्क किया। दिलशाद ने बताया कि वे अपनी बेटी को पिछले चार दिनों से सहारनपुर शहर में ढूंढ रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। देर रात दिलशाद थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने बेटी को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया।
गौर करने वाली बात यह है कि सबिया के पिता दोनों आंखों से देखने में असमर्थ हैं। बेटी को सुरक्षित पाकर उन्होंने भावुक होकर उत्तराखंड पुलिस और थाना कलियर की टीम का आभार जताया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
