HEADLINES

प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर मंदिर में ई-आराधना दूरस्थ श्रद्धालुओं के लिए बनी वरदान

ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर मंदिर

– स्पीड पोस्ट से श्रद्धालुओं काे भेजा जा रहा है प्रसाद, प्रशासन की ऑनलाइन व्यवस्थाओं की श्रद्धालु कर रहे सराहना

इंदौर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर के मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए ओंकारेश्वर मंदिर प्रशासन द्वारा शुरू की गई ई-आराधना सुविधा एक अत्यंत सराहनीय पहल बनकर उभरी है। भगवान महादेव का जलाभिषेक और पूजन करना हर शिव भक्त की आत्मिक आस्था से जुड़ा है। कई बार पारिवारिक या व्यावसायिक कारणों से श्रद्धालु स्वयं मंदिर में उपस्थित नहीं हो पाते हैं। मंदिर की वेबसाइट पर पूजन-आरती तथा जलाभिषेक आदि सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं।

इस संबंध में खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि कि ओंकारेश्वर मंदिर की वेबसाइट www.shriomkareshwar.org पर महामृत्युंजय जाप, पार्थेश्वर पूजन, पंचामृत अभिषेक, नर्मदा आरती, नर्मदा पूजन तथा जलाभिषेक आदि पूजन सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं। वेबसाइट पर जाकर श्रद्धालु तिथि व समय का चयन कर सकते हैं। निर्धारित समय पर भक्तजन वीडियो लिंक के माध्यम से लाइव पूजा में शामिल हो सकते हैं। पूजन संपन्न होने के पश्चात प्रसाद को स्पीड पोस्ट के माध्यम से श्रद्धालु के पते पर भेजा जाता है।

वहीं, राजस्थान के कोटा निवासी नरेंद्र गोयल ने ई-आराधना का अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने ओंकारेश्वर मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जलाभिषेक की ऑनलाइन बुकिंग की। निर्धारित समय पर ऑनलाइन माध्यम से उन्होंने पूजन-अर्चन में भाग लिया और पूजा के उपरांत भगवान ओंकारेश्वर का प्रसाद स्पीड पोस्ट से उनके घर तक पहुंचाया गया। गोयल ने इसे “संतोषजनक और आस्था से परिपूर्ण अनुभव” बताया और देश-विदेश के श्रद्धालुओं से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की।

यह सेवा उन श्रद्धालुओं के लिए विशेष उपयोगी सिद्ध हो रही है जो भौगोलिक दूरी या स्वास्थ्य संबंधी कारणों से ओंकारेश्वर नहीं पहुंच सकते। इस पहल से आस्था और तकनीक का सुंदर संगम हुआ है, जो अन्य तीर्थ स्थलों के लिए भी अनुकरणीय बन सकता है। ———————–

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top