पौड़ी गढ़वाल, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) ।नगरपालिका में पिछले लंबे समय से ब्लीचिंग पाउडर नहीं होने से शहर के वार्डो में ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं हो पा रहा है। वार्डो में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं होने से स्थानीय लोगों में भी नाराजगी बनी हुई है।
लोगों का कहना है कि बरसात के समय ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव होना चाहिए था लेकिन पालिका प्रशासन ब्लीचिंग पाउडर खत्म होने की बात कहकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला छाड़ रहा है।
इन दिनों बरसात के मौसम में शहर के विभिन्न वार्डो में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं हो पा रहा है। स्थानीय निवासी राहुल कुमार, धमेंद्र रावत, दिलबर बिष्ट आदि ने बताया कि बरसात के समय गंदगी अधिक हो जाती है। बारिश से रास्तों में फिसलन होने से शहरवासी परेशान है लेकिन पालिका प्रशासन ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं कर रहा है।
बताया कि पालिका प्रशासन से संपर्क करने पर पता चला कि इन दिनों पालिका प्रशासन के पास ब्लीचिंग पाउडर नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के समय ही ब्लीचिंग पाउडर की सबसे अधिक आवश्यकता होती है लेकिन इन दिनों ब्लीचिंग पाउडर नहीं होना पालिका प्रशासन की लापरवाही उजागर कर रहा है। इधर, नगरपालिका के ईओ शांतिप्रसाद जोशी ने बताया कि इन दिनों ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध नहीं है। जिससे शहर के वार्डो में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं हो पा रहा है। बताया कि जल्द ही ब्लीचिंग पाउडर मंगाकर वार्डो में छिड़काव किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
