Chhattisgarh

रायगढ़ के एनआरवीएस प्लांट में ब्लास्ट , तीन मजदूर झुलसे , परिसर में मचा हड़कंप

एन आर वीएस प्लांट में  ब्लास्ट

रायगढ़ 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की तराईमाल में स्थित एनआरवीएस कंपनी में आज शुक्रवार सुबह फर्नेस ब्लास्ट हाेने से तीन मजदूर झुलस गए । हादसे में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे रायपुर रेफर किया गया है। वहीं दो मजदूरों को जिले के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। हादसा इतना तेज़ था कि पूरे प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

पूंजीपथरा थाना क्षेत्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तराईमाल स्थित एनआरवीएस प्लांट में हर दिन की तरह काम चल

रहा था। इसी दौरान शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे एसएमएस फार्नेस में अचानक तेज ब्लास्ट

हुआ और पास में काम कर रहे मजदूर चपेट में आ गए। गंभीर घायलों में रामनारायण यादव (40) है जो उत्तरप्रदेश आजमगढ़ के रहने वाले है, जिसे उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। इसके साथ ही दो अन्य मजदूर भी झुलसे है उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है । हादसे की सूचना पर कंपनी प्रबंधन और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है, वहीं सुरक्षा कर्मियों ने फर्नेस एरिया को पूरी तरह सील कर दिया है ताकि दोबारा विस्फोट की आशंका को रोका जा सके।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब फर्नेस में अचानक प्रेशर बढ़ गया और मोल्टन मेटल बाहर फेंकते हुए तेज़ धमाके के साथ फट गया। कई कर्मचारी उस समय शिफ्ट में कार्यरत थे, जिनमें से कुछ ब्लास्ट की चपेट में आ गए।

इस संबंध में पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि तराईमाल स्थित एनआरवीएस प्लांट में हादसा हुआ है। 1 मजदूर गंभीर है और 2 मामूली रूप से झुलसे हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले में पूछताछ करते हुए आगे की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Most Popular

To Top