RAJASTHAN

झुंझुनू में युवक के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया

युवक का अपहरण किया

झुंझुनू, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान में झुंझुनू से गांव भीमसर गांव जा रहे एक युवक को लिफ्ट देने के बहाने अपहरण कर लिया गया। बदमाशों ने चाकू की नोक पर युवक को बंधक बनाया, जान से मारने की धमकियां दीं और फोन पे के जरिए उससे 60,000 की रकम जबरन वसूल ली। यहीं नहीं ब्लैकमेलिंग के लिए उसका अश्लील वीडियो भी बनाया गया। पीड़ित युवक भीमसर निवासी शाहिद खान (पुत्र अनवर खान) की शिकायत पर कोतवाली थाने में अपहरण, जबरन वसूली और धमकी की गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है। युवक मंडावा मोड़ पर वाहन का इंतजार कर रहा था, तभी एचआर 25 नंबर की मारुति कार रुकी और चालक ने लिफ्ट देने के बहाने उसे बैठा लिया। चूरू बाइपास पर कार में दो युवक और सवार हो गए। जिन्होंने पीपली चौक के पास चाकू की नोक पर युवक को बंधक बना कर मंड्रेला रोड़ की तरफ ले जाकर एक लाख की मांग की। डर के मारे युवक ने अपने परिचितों को फोन किया और आरोपियों के बताए नंबर पर 10,000, 15,000, 30,000 और 5,000 की किश्तों में कुल 60,000 फोनपे से भेज दिए। आरोपियों ने पीड़ित का अश्लील वीडियो भी बनाया और उससे गलत बातें बुलवाईं ताकि भविष्य में उसे ब्लैकमेल किया जा सके। आरोपियों में से एक ने खुद को राजगढ़ का अमित बताया और फाइनेंस का काम करने की बात कही। बातचीत में अनीश और हेमंत नामक दो अन्य नाम भी सामने आए हैं।

पुलिस के जांच अधिकारी नरेंद्र का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की पहचान के लिए तकनीकी और मानवीय स्रोतों से जांच की जा रही है। फोन पे ट्रांजैक्शन और कार के नंबर के आधार पर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने की कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश