
गाजियाबाद, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने साेमवार काे इंस्टाग्राम के जरिये हनीट्रैप कर ब्लैकमेल
करने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 40 हजार 200 रुपये व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
एसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि सेक्टर दाे राजेन्द्र नगर, थाना शालीमार गार्डन निवासी शाहनवाज ने की शिकायत की थी कि उसके भाई आकिब से उजमा मलिक नामक महिला ने इंस्टाग्राम के जरिये हनीट्रैप कर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रूपये की मांग कर रही है। शिकायतकर्ता ने बताया कि महिला उसके भाई आकिब से 3 लाख 50 हजार रुपये ले चुकी है। इसके बाद पुलिस ने केस भी दर्ज कर जांच पड़ताल कर उजमा मलिक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आए कि आरोपित महिला ने आकिब से इंस्टाग्राम के जरिये दोस्ती की। उसे मिलने के बहाने अपने जाल में फंसाया। फिर इंस्टाग्राम के जरिये उसे हनीट्रैप में फंसाकर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। आराेप है कि उजमा ने आकिब से 10 लाख रूपये की मांग की थी। पुलिस के अनुसार महिला ने माना कि उसने शाहनवाज और उसके भाई आकिब से तीन लाख 50 हजार रूपये ले चुकी है, जाे खर्च हाे गये। पुलिस ने उसके पास
से शेष बचे 40 हजार 200 रूपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने उजमा के खिलाफ कार्रवाई कर काेर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
