CRIME

सोशल मीडिया के जरिए ‘लव जिहाद’, अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, मुकदमा दर्ज

सोशल मीडिया के जरिए ‘लव जिहाद’, अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले में शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए ‘लव जिहाद’ का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। थाना मझोला क्षेत्र के काशीराम नगर निवासी पांच बच्चों की मां को सोशल मीडिया के माध्यम से झांसे में लेकर पहले शारीरिक सम्बंध बनाए फिर उसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। विवाहिता का यह भी आरोप है कि ब्लैकमेलिंग के दबाव में उसको जबरन इस्लाम कबूल करवाया गया। मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर शुक्रवार को गंभीर धाराओं में आरोपित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

कांशीराम कॉलोनी निवासी विवाहिता ने थाना मझोला पुलिस को दी तहरीर में बताया कि छह माह पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से अजहर नाम के मुस्लिम युवक से उसकी दोस्ती हुई थी। शुरू में चैटिंग और दोस्ती का सिलसिला चला, जो धीरे-धीरे नजदीकियों में बदल गया। महिला के पास पहले से पांच बच्चे हैं। महिला का कहना है कि आरोपित युवक ने झांसे में लेकर उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाया। आरोप है कि इसके बाद आरोपित अजहर ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली और फिर इसके माध्यम से उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। विवाहिता का आरोप है कि ब्लैकमेलिंग के दबाव में उसको जबरन इस्लाम कबूल करवाया गया। आरोपित ने महिला और उसके तीन छोटे बच्चों को इस्लामी रीति-रिवाज सिखाने शुरू कर दिए। बच्चों को महंगे मोबाइल, खिलौने और गिफ्ट्स देकर नमाज पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। इतना ही नहीं, महिला के शाकाहारी परिवार पर मांसाहार थोप दिया गया और बुर्का पहनने के लिए मजबूर किया गया। पूरा मामला तब खुला जब महिला का बड़ा बेटा पिता के पास पहुंचा और पूरी सच्चाई बता दी। इसके बाद महिला के पीड़ित पति ने तत्काल थाना मझोला में शिकायत दर्ज कराई।

मामले में पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मझोला थाना क्षेत्र के काशीराम नगर साईं पुरम कॉलोनी निवासी शोभित युवक अजहर के खिलाफ गंभीर धाराओं में आज मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्दी उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

——–

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top