
-लापरवाही व तेज गति से भी कार को चला रहा था युवक
गुरुग्राम, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । एक युवक का पहला अपराध तो ये कि वह अपनी कार की नंबर प्लेट पर नंबर लिखवाने की बजाय टशन में नाम ही लिखकर घूम रहा था। ऊपर से वह कार को लापरवाही व तेज गति से दौड़ा रहा था। पुलिस की उस पर नजर पड़ी तो उसका पीछा किया और युवक को काबू कर लिया गया। शनिवार को पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि छात्रके खिलाफ सदर पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया है।
जनकारी के अनुसार शनिवार को एक युवक काले रंग की गाड़ी को लापरवाही और तेज गति से चलाए जा रहा था। पुलिस की ईआरवी-272 गाड़ी पर तैनात पुलिस कर्मचारी ने सदर थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी। शिकायत में कहा कि वे डीपीजी कालेज सेक्टर-34 के पास तैनात था। इसी बीच उन्हें एक कार आती दिखाई दी। कार चालक तेज गति व लापरवाही से कार चला रहा था। जब उसे रुकने का इशारा किया तो कार चालक युवक ने पुलिस टीम से आगे करीब 20 कदम दूर जाकर कार रोकी और भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा उसे दौडक़र काबू किया गया। इस शिकायत पर सदर थाना में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कार चालक युवक को डीपीजी कालेज सेक्टर-34 के पास से ही काबू कर लिया। युवक की पहचान सोनू उम्र 21 के रूप में हुई। वह बीए फाइनल ईयर का छात्र है और रेवाड़ी जिला के गांव खरखड़ा का रहने वाला है। आरोपी छात्र ने अपनी काले रंग की कार की आगे-पीछे से नंबर प्लेट पर कार का नंबर लिखवाने की बजाय कुछ और लिखवा रखा था। आगे की तरफ उसे ब्लैकलिस्टेड लिखवाया हुआ है और पीछे की नंबर प्लेट पर यादव लिखा है। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया।
(Udaipur Kiran)