
जोधपुर, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । देशभर के 12 राज्यों में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जोधपुर जिले में सराहनीय कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
लूणी तहसील के भाग संख्या 128 के बीएलओ राजेंद्र सिंह चारण ने पुनरीक्षण कार्य को सौ प्रतिशत पूर्ण किया, जिसके लिए उन्हें उत्कृष्ट बीएलओ के रूप में सम्मानित किया गया। कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि राजेंद्र सिंह का यह समर्पण और समयबद्धता अन्य बीएलओ के लिए प्रेरणा का स्रोत है और यह अभियान की गुणवत्ता को और मजबूत करेगा।
(Udaipur Kiran) / सतीश