WORLD

बीएलए का बलोचिस्तान में पाकिस्तान की सेना पर हमला, तीन जवान मारे गए

प्रतीकात्मक

क्वेटा (बलोचिस्तान), 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के हमले में पाकिस्तान सेना के तीन जवान मारे गए। बीएलए ने रविवार को कलात और केच में विभिन्न स्थानों पर सेना के ठिकानों पर आईईडी हमले किए। उधर, प्रांत के लोगों नें जबरन गायब किए जा रहे नागरिकों की रिहाई की मांग की है।

द बलोचिस्तान पोस्ट (पश्तो भाषा) की रिपोर्ट के अनुसार, बलोच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता जैंद बलोच ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि उनके लड़ाकों ने कलात और केच में पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाया। कलात के ग्रैप इलाके में रिमोट कंट्रोल आईईडी हमला किया। इस विस्फोट में दो सैनिक मौके पर ही मारे गए और एक घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि गत दिवस बलोच लिबरेशन आर्मी के कमांडरों ने अपनी बम निरोधक इकाई के साथ केच के गुरकोप क्षेत्र में मियानी क्लुग में कब्जा करने पहुंची पाकिस्तानी सेना के काफिलों पर हमला किया। इस हमले में एक सैन्य अधिकारी मौके पर मारा गया और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

उधर, केच इलाके से लापता हुए युवकों के परिवारों ने विरोध प्रदर्शन किया है। परिवारों का कहना है कि युवकों को पाकिस्तान की सेना उठा ले गई है।

लापता युवकों में फहद पुत्र उस्मान, हारून पुत्र मोहम्मद जान और हमूद पुत्र मोहम्मद जान शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top