
मीरजापुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जमालपुर क्षेत्र के तेतरिया खिरौड़ी हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की किसान पंचायत आयोजित की गई। पंचायत में क्षेत्र के किसानों की बाढ़ से जुड़ी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
मुख्य अतिथि भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ने कहा कि क्षेत्र में पानी निकासी की व्यवस्था ध्वस्त होने से किसानों को हर वर्ष बाढ़ की विकट समस्या झेलनी पड़ती है। अब समय आ गया है कि प्रशासन ठोस कदम उठाए ताकि भविष्य में किसानों को नुकसान न हो।
किसानों ने झिलवा बड़ौला नाले की टेल तक सफाई, बाढ़ से क्षतिग्रस्त फसलों के लिए प्रति बीघा 20 हजार रुपये मुआवजा, हसौली सायफन पर पानी निकासी की व्यवस्था, गड़ई नदी व भोंकानाला का सीमांकन कर सफाई तथा बेलहर रजवाहा की तटबंध व पटरी की मरम्मत जैसी मांगें रखीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कंचन सिंह फौजी ने की और संचालन पंचम सिंह ने किया। इस दौरान विश्वनाथ सिंह, विजय सिंह, रामसूरत सिंह, प्रदीप पटेल, डॉ. राजेंद्र सिंह, रमाशंकर सिंह पटेल, हेमंत सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
