Uttrakhand

बदरीनाथ धाम में बीकेटीसी ने किया पौधरोपण

बदरीनाथ धाम में पौधरोपण करते हुए।

गोपेश्वर, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । एक पेड मां के नाम अभियान के तहत शुक्रवार को बीकेटीसी, वन विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस तथा तीर्थ पुरोहितों ने पौधरोपण किया।

बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने कहा कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यावरण लगातार बिगड़ता जा रहा है तथा निरंतर भू-स्खलन की घटनाओं को रोकने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी है। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि इस मौके पर बांज, बुरांस, देवदार, तुलसी आदि पौधों‌ का रोपण किया गया तथा धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने पौधरोपण से पहले सभी पेड़ पौधों की पूजा-अर्चना की।

इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी,‌ अवर अभियंता गिरीश रावत, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, जगमोहन बर्त्वाल, विपिन डिमरी, वन विभाग के अजय रावत, अजीत भंडारी, विश्वनाथ, धीरज मेहता, संजय भंडारी, दिनेश भट्ट, कुलानंद पंत, हरीश जोशी, राहुल मैखुरी आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top