Uttrakhand

बीकेटीसी कार्मिक बिना अनुमति नहीं छोडें कार्यस्थलःद्विवेदी

गोपेश्वर, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने भारी बरसात एवं आपदा से सड़क मार्ग अवरूद्ध होने के दौरान बीकेटीसी के कार्मिकों को बिना अनुमति के कार्यस्थल न छोड़ने के निर्देश दिए है।

बीकेटीसी अध्यक्ष द्विवेदी ने कहा कि बीकेटीसी ने निर्णय लिया है कि धराली (उत्तरकाशी) अतिवृष्टि से हुई आपदा तथा श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ में बारिश से लगातार सड़क मार्ग के अवरूद्ध होने के दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा तथा सहायता के लिए विश्राम गृहों में तीर्थयात्रियों को निशुल्क आवास व्यवस्था की जाए।

उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग में हो रही निरन्तर बरसात के दृष्टिगत बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति अधिकारियों-कर्मचारियो को अपने कार्यस्थल पर कार्यरत रहने के भी निर्देश कर दिए गए है। बीकेटीसी कर्मचारी तीर्थयात्रियों की यथा संभव मदद करने को कहा गया है। किसी भी आपात स्थिति की सूचना से सक्षम अधिकारी को अवगत कराये और बिना सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के अपना कार्यस्थल न छोड़े।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top