
देहरादून, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजयुमो के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली को पौड़ी आत्महत्या प्रकरण में वायरल वीडियो में नाम आने पर पार्टी ने तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर गुरूवार को भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने इसके आदेश किए। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली से संबंधित एक वीडियो इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया में चल रहा है, जिसका पार्टी संगठन एवं नेतृत्व ने संज्ञान लिया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर हिमांशु चमोली को तत्काल प्रभाव से युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री के पद से पदमुक्त किया गया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
