पौड़ी गढ़वाल, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । तलसारी गांव में युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूर्व मृतक ने एक वीडियो जारी कर भाजपा नेता हिमांशु चमोली पर पैसे हड़पने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने भाजयुमो के प्रदेश मंत्री आरोपित हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि जनपद पौड़ी के ब्लॉक तलसारी गांव निवासी एक 32 वर्षीय युवक जितेन्द्र कुमार ने शुक्रवार की तडके लगभग चार बजे स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर कोतवाली पौड़ी पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। साथ ही फॉरेंसिक यूनिट की टीम भी मौके पर बुलाकर आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए।
पौड़ी कोतवाल कमलेश शर्मा ने बताया कि पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी आवश्यक तथ्य एवं साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। बताया कि युवक ने आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो में एक युवक पर प्रताडित करने के आरोप लगाए है। जिस पर आरोपी हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। कोतवाल ने बताया कि पुलिस ने तलसारी निवासी युवक की आत्महत्या प्रकरण में परिजनों तहरीर पर पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिनमें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली, शुभम खंडूड़ी, गौरव कांबोज, अभिषेक गैरोला व विकास शाह शामिल हैं।
बताया कि सभी आरोपितों के खिलाफ मृतक जितेंद्र कुमार को आत्महत्या के लिए उकसाने, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 12 बोर शॉटगन (सिंगल बैरल) से ठोडी के पीछे गर्दन के समीप से गोली चलाई है। जो सिर के ऊपर के हिस्से से बाहर निकली और कार की छत से बाहर हुई है। कहा हादसे में सिर्फ एक ही गोली चलाई गई है।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
