मुंबई, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विजयादशमी के अवसर पर गुरुवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित शिवसेना (यूबीटी) की दशहरा सभा पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता नवनाथ बन ने तंज कसते हुए कहा कि यह खोई हुई विचारधारा की सभा है। इस सभा से महाराष्ट्र के नागरिकों को कुछ हासिल होने वाला नहीं है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवनाथ बन बुधवार को मुंबई में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। बन ने कहा कि स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे दादर स्थित शिवाजी मैदान में दशहरा सभा को संबोधित करते थे। बालासाहेब द्वारा शुरू किए गए दशहरा मेले के माध्यम से हिंदुत्व की उग्र विचारधारा दूर-दूर तक पहुंचती थी। महाराष्ट्र को नई दिशा मिलती थी लेकिन उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब की विचार धारा को छोड़ दिया है और सत्ता के लिए कांग्रेस और राकांपा से हाथ मिला लिया है। अब शिवसेना की दशहरा सभा का कोई औचित्य ही नहीं रह गया है। बन ने कहा कि इस सभा में उद्धव ठाकरे सिर्फ भड़ास निकालने वाले हैं और सरकार को ताना मारने वाले हैं। बन ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे अपने जीवनकाल में कभी कांग्रेस के दरवाजे पर नहीं गए। बालासाहेब ने मराठी लोगों को जगाने का काम किया। बालासाहेब ठाकरे हमेशा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के पीछे मजबूती से खड़े रहे, लेकिन उद्धव ठाकरे ने यह सब भूलकर बालासाहेब की विचारधारा को त्याग दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
