Uttrakhand

भाजपा की प्रदेश कार्यशाला कल, मिशन 2027 में हैट्रिक पर होगा मंथन

-यूकेएसएसएससी प्रकरण में विपक्ष का रुख दुर्भाग्यपूर्ण और गैर जिम्मेदाराना: भट्ट

देहरादून, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की मौजूदगी में बुधवार को भाजपा की प्रदेश कार्यशाला होगी। इस कार्यशाला में प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष समेत समस्त नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारी अब 2027 में मिशन हैट्रिक को लेकर कार्ययोजना पर चर्चा करेंगे।

प्रदेश मीडिया संयोजक मनवीर चौहान ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में मीडिया को बताया कि 24 सितंबर को राजधानी के कुँआवाला क्षेत्र के एक निजी संस्थान में पार्टी की प्रदेश कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री संगठन संतोष मौजूद रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कार्यशाला में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन की मौजदगी में 2027 के चुनाव में हैट्रिक लगाने के मिशन को कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पेपर लीक के कांग्रेसी आरोपों को उन्होंने बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और गैर जिम्मेदाराना बताया। वहीं स्पष्ट किया कि अब तक जो भी घटनाक्रम सामने आया है, उसमें परीक्षा व्यवस्था को बदनाम करने की साजिश की बात सामने आ रही है।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top