Assam

ज़ुबीन क्षेत्र की पवित्रता भंग करने के प्रयास पर भाजपा का तीखा प्रहार

BJP

गुवाहाटी, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजधानी गुवाहाटी के सोनापुर स्थित ज़ुबीन क्षेत्र की पवित्रता को भंग कर उसे सरकार विरोधी प्रदर्शन स्थल के रूप में इस्तेमाल करने के प्रयास पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा प्रवक्ता जयंत कुमार गोस्वामी ने बुधवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कुछ तत्व सरकार के खिलाफ साजिश कर रहे हैं और गायक जुबीन गर्ग के असमय निधन से उत्पन्न भावनात्मक माहौल का लाभ उठाकर सरकारी भूमि से जारी अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई को रोकना चाहते हैं, विशेषकर मियां बस्तियों में।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में सरकार अब तक करीब 65 लाख बीघा सरकारी, सत्र, वन और जनजातीय भूमि को मुक्त कराने के मिशन पर कार्यरत है। इस प्रक्रिया को बाधित करने के लिए कुछ मियां तत्व जनभावनाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं और राज्य को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं। गोस्वामी ने चेतावनी दी कि भाजपा, असम की जनता के सहयोग से ऐसे प्रयासों का दृढ़ता से मुकाबला करेगी।

साथ ही उन्होंने घोषणा की कि 65 लाख भाजपा कार्यकर्ता और लाखों जुबीन गर्ग प्रशंसक राज्यभर में आज से ‘न्याय यात्रा’ प्रारंभ कर रहे हैं। इस यात्रा का उद्देश्य जुबीन गर्ग की असमय मृत्यु की न्यायिक जांच में न्याय सुनिश्चित करना तथा उनके संगीत, कार्य और आदर्शों को अमर बनाना है ताकि वे सदैव सूर्य की तरह उज्ज्वल रहें।

गोस्वामी ने आरोप लगाया कि लुरिनज्योति गोगोई, अखिल गोगोई और गौरव गोगोई झूठे प्रचार अभियान चला रहे हैं ताकि जांच प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सके। उनके समर्थक फर्जी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट फैला रहे हैं और सोशल मीडिया पर झूठी जानकारी प्रसारित कर रहे हैं कि आरोपित वीआईपी सुविधा में हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि गौरव गोगोई जुबीन गर्ग की मौत के बाद उकसावे भरे बयान देकर राज्य में अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन असम के युवाओं ने संयम और विवेक का परिचय देते हुए शांति से न्याय की राह चुनी है।

गोस्वामी ने बताया कि हाल ही में अहिला मियां के नेतृत्व में समर्थकों ने बाक्सा जेल के बाहर अशांति फैलाने की कोशिश की, जो इस बड़ी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने जनता से गौरव गोगोई के “दुष्प्रचार” का विरोध करने की अपील की।

अभिनेता रवि शर्मा के दीघलिपुखुरी क्षेत्र के वृक्षों को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गोस्वामी ने कहा कि उनकी टिप्पणियां निजी स्वार्थ से प्रेरित हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वहां एक भी पेड़ नहीं काटा गया, बल्कि कुछ पेड़ों को स्थानांतरित कर ब्रह्मपुत्र तट पर पुनः लगाया गया है।

गोस्वामी ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पार्टी असम और देश के कई ऐतिहासिक मामलों में न्याय देने में विफल रही। उन्होंने विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया से सवाल किया कि कांग्रेस ने धेमाजी विस्फोट में मारे गए बच्चों, असम आंदोलन के 855 शहीदों और 2011–12 में मियां उपद्रवियों द्वारा बोडो क्षेत्रों में मारे गए सैकड़ों मूल निवासियों को न्याय क्यों नहीं दिलाया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top