रुद्रप्रयाग, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में
सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने पर चर्चा की गई। इस मौके पर बजीरा वार्ड जिपं
सदस्य विमला देवी के निधन पर दुख प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी
अर्पित की गई।
पार्टी कार्यालय में आयेाजित कार्यशाला में जिला प्रभारी
बलवीर घुनियाल ने 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक आयोजित सेवा पखवाड़ा के बारे
में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि इस दौरान स्वच्छता कार्यक्रम,
पौधारोपण, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, नमो मैराथन का आयोजन किया
जाएगा।
बताया कि 11 से 13 सितंबर सतक सभी मंडलों में कार्याशाला का आयोजन
किया जाएगा। वहीं, 17 सितंबर को रक्तदान शिविर का प्रथम चरण होगा। साथ ही
स्वच्छता अभियान के साथ ही विकसित भारत चलचित्र प्रतियोगिता और
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया
जाएगा। बताया कि 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की
जयंती पर स्वच्छता एवं खादी वस्तुओं की खरीद प्रोत्त्साहन कार्यक्रम आयोजित
किए जाएंगे।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट ने सभी कार्यकर्ताओं से
एकजुट होकर अभियान को सफल बनाने की अपील की।
(Udaipur Kiran) / दीप्ति
