Assam

जुबीन गर्ग की रहस्यमय मौत की जांच को लेकर भाजपा का आग्रह — एसआईटी समय से पहले दाखिल करे चार्जशीट: दिलीप सैकिया

प्रदेश भाजपा मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया।

गुवाहाटी, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम के प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की रहस्यमय मौत की जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) से असम प्रदेश भाजपा ने निर्धारित समय से पहले चार्जशीट दाखिल करने की मांग की है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य सरकार के अनुरोध पर गौहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से यह अपील की गई है कि जुबीन गर्ग की मौत की जांच प्रक्रिया को तेज करने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाए।

सैकिया ने आगे कहा कि पूरे जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार को एक अनुभवी अधिवक्ता को विशेष लोक अभियोजक (स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर) के रूप में नियुक्त करना चाहिए।

इसी के साथ, असम भाजपा ने जुबीन गर्ग की स्मृति में 19 अक्टूबर को एक माह की श्रद्धांजलि कार्यक्रमों की श्रृंखला की घोषणा की है। राज्य, जिला, मंडल स्तर पर तथा अन्य स्थानों पर यह कार्यक्रम गंभीर और भावनात्मक रूप से आयोजित किए जाएंगे।

इसके अलावा, 22 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक जिला मुख्यालय में “विशाल जन समर्थन यात्रा” निकाली जाएगी, जिसकी शुरुआत नलबाड़ी जिले से होगी। इस यात्रा का उद्देश्य जुबीन गर्ग को न्याय दिलाने की जन मांग को स्वर देना है।

26 अक्टूबर को राज्यभर के 25,000 से अधिक बूथों और गांवों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम के साथ-साथ जुबीन गर्ग की स्मृति में श्रद्धांजलि सभाएं और वृक्षारोपण अभियान चलाए जाएंगे। भाजपा कार्यकर्ता कलाकार की याद में एक-एक नीम का पौधा लगाएंगे और उसकी देखभाल करेंगे।

राज्य के भाजपा सांसद और विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में जुबीन गर्ग की प्रतिमाएं स्थापित करेंगे तथा हर जिले में उनकी स्मृति में एक संगीत विद्यालय की स्थापना की जाएगी।

इसके अतिरिक्त, पार्टी के नेता अपने निर्वाचन क्षेत्रों में प्रदर्शनी फुटबॉल मैचों का आयोजन करेंगे।

राज्यभर में करीब 5000 जुबीन प्रेमी भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक सामूहिक रूप से उनके गीतों का गायन कर श्रद्धांजलि देंगे।

सैकिया ने बताया कि जुबीन गर्ग की जन्मतिथि 18 नवम्बर से 30 नवम्बर तक राज्यभर में सामूहिक गीत-संध्या कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ताकि “प्राण के कलाकार” की स्मृति सदैव जीवित रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top