
सिलीगुड़ी, 30 जून (Udaipur Kiran) । दक्षिण कोलकाता में कस्बा लॉ कॉलेज छात्रा से सामूहिक बलात्कार की घटना के दोषियों को कड़ी सजा देने और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग में सिलीगुड़ी में सोमवार को भाजपा ने एक विरोध रैली निकाली।
मिली जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला भाजपा की ओर से बाघाजतिन पार्क से उक्त विरोध रैली निकाली गई। जो विभिन्न मार्गों का परिक्रमा करते हुए हाशमी चौक पहुंची जहां प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला नेतृत्व समेत भाजपा के कई कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।
सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष अरुण मंडल ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। कस्बा घटना में न्याय और महिलाओं की सुरक्षा की मांग के लिए मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
