Assam

चिरांग दुआर में भाजपा की संगठनात्मक बैठक, 300 से अधिक लोग पार्टी में शामिल

कमल निशान।

गुवाहाटी, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत-भूटान सीमा से सटे चिरांग दुआर विधानसभा क्षेत्र के शांतिपुर स्थित गोरखा सांस्कृतिक प्रेक्षागृह प्रांगण में भाजपा चिरांग जिला इकाई की ओर से गुरुवार को संगठनात्मक रणनीति और भावी कार्ययोजना को लेकर बैठक आयोजित की गई।

बैठक के उपरांत चिरांग दुआर मंडल की पहल पर भाजपा का एक विशाल प्रवेश समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न समुदायों के 300 से अधिक लोग भाजपा की विचारधारा और सिद्धांतों में आस्था जताते हुए औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद एवं भाजपा असम प्रदेश के महासचिव पल्लव लोचन दास ने कहा कि भाजपा सभी समुदायों की सहभागिता के साथ समावेशी विकास की पक्षधर है। उन्होंने अन्य दलों से आए कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे केवल अपने क्षेत्रों में ही नहीं, बल्कि राज्य और राष्ट्र के विकास में भी समर्पित भाव से कार्य करें।

इस अवसर पर चिरांग जिला अध्यक्ष रतन चंद्र राय, चिरांग जिला प्रभारी नब कुमार बैश्य, चिरांग दुआर विधानसभा पर्यवेक्षक आशीष भराली, चिरांग दुआर मंडल अध्यक्ष राजेन बोरा सहित जिला व मंडल पदाधिकारी तथा विभिन्न मोर्चों के अध्यक्ष और महासचिव उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top