
हमीरपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा की नवनियुक्त प्रदेश सचिव वंदना योगी वीरवार काे दो बार मुख्यमंत्री रहे प्रो. प्रेम कुमार धूमल के समीरपुर स्थित आवास पर आशीर्वाद लेने पहुँचीं।
योगी, जो इससे पहले प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष के रूप में पार्टी की सेवा कर चुकी हैं, को अब भाजपा के मुख्य संगठन में ज़िम्मेदारी दी गई है। इस दौरान उनके साथ काफ़ी संख्या में महिलाएं और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रो. धूमल ने वंदना योगी को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि उन्हें विश्वास है कि वह अपनी नई ज़िम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और लगन से निभाएँगी। उन्होंने कहा कि इनके जैसे ज़मीनी स्तर के अनुभवी नेताओं को राज्य संगठन में शामिल करने से भाजपा का लोगों, विशेषकर महिलाओं और युवाओं के साथ जुड़ाव और मज़बूत होगा।
धूमल ने प्रदेश भाजपा संगठन के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए नई टीम को ऊर्जावान, आशाजनक और ज़मीनी स्तर पर पार्टी को मज़बूत करने में पूरी तरह सक्षम होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि कि नया संगठन अनुभव और युवा ऊर्जा का एक बेहतरीन मिश्रण दर्शाता है। मुझे विश्वास है कि यह टीम समर्पण, अनुशासन और सामूहिक भावना के साथ भाजपा की नीतियों, विचारधारा और कल्याणकारी कार्यक्रमों को हिमाचल प्रदेश के घर-घर तक पहुँचाने के लिए काम करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
