HimachalPradesh

भाजपा के नेरचौक मंडल ने विकसित भारत संकल्प सभा का किया आयोजन

विकसित भारत संकल्प सभा के आयोजन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता।

मंडी, 16 जून (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी संकल्प से सिद्धि मोदी सरकार के 11 वर्ष के कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है। भाजपा के मण्डल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर की अध्यक्षता में 16 जून को 11 बजे घट्टा गाँव में इन कार्यक्रमो को लेकर एक संकल्प सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्षा पायल वैद्य ने भाग लिया। इस विकसित भारत संकल्प सभा का उद्घाटन दीप प्रज्वलन करके शुभारंभ किया।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिला स्तर मे इस तरह के कार्यक्रमो को लेकर चर्चा की। 18 जुन को जोगिंदर नगर में एक प्रोफेसनल मीट का आयोजन किया जा रहा है । बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि बल्ह के कांग्रेस नेता झूठ बोलने मे माहिर है। उन्होंने कहा कि पूर्व जय राम ठाकुर की सरकार ने किया विकास, मगर सुक्खू सरकार ने की पूरी तरह अनदेखी की है।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्षा पायल वैद्य ने कहा कि मोदी सरकार ये 11 वर्ष सेवा , सुशासन , गरीब कल्याण के है।*पायल वैद्य ने इस संकल्प सभा मे विकसित भारत 2047 संकल्प पत्र सभी को पड़ा कर भारत का जागरुक नागरिक ‘विकसित भारत 2047 ‘ संकल्प को पूर्ण करने की सपथ दिलाई।

उन्होंने कहा मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है आज फोरलेन हाईवे बनने के कारण पूरे विश्व के अंदर हाईवेज के निर्माण में भारत की एक अलग पहचान बनी है । रेलवे का काम आज पूरे हिमांचल मे जोरों से चल रहा है । अटल टनल रोहतांग, लाहौर के अंदर टूरिज्म की दृष्टि से बढ़ता हुआ भारत, यह 11 साल का मोदी का भारत है जहां लगभग 4 करोड़ गरीबों को पक्के मकान, 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त का राशन, 12 करोड़ गरीबों को शौचालय और 1 करोड़ ऐसी बहनें जिनको लखपति दीदी बना दिया गया ,3 करोड़ को बनाने का लक्ष्य 33 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान, तीन तलाक को समाप्त करके महिलाओं को एक शक्ति प्रदान करना उदाहरण है। युवाओं के लिए मुद्रा लोन जैसी योजना।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top