Assam

स्वदेशी 4जी नेटवर्क डिजिटल आत्मनिर्भरता का मील का पत्थर: भाजपा

भाजपा का ध्वज

गुवाहाटी, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । असम प्रदेश भाजपा ने बीएसएनएल के स्वदेशी रूप से विकसित 4जी नेटवर्क की शुरुआत को देश की डिजिटल आत्मनिर्भरता यात्रा में ऐतिहासिक कदम बताया है। प्रदेश भाजपा पार्टी प्रवक्ता प्रांजल कलिता ने आज कहा कि वर्ष 2014 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद से आत्मनिर्भरता और स्वदेशी नवाचार की भावना का देशभर में पुनर्जागरण हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर को ओडिशा में एक विशाल जनसभा में बीएसएनएल की स्वदेशी 4जी सेवाओं का शुभारंभ किया। इस उपलब्धि के साथ भारत अब विश्व का पांचवां देश बन गया है, जिसने चीन, स्वीडन, डेनमार्क और दक्षिण कोरिया के बाद पूरी तरह स्वदेशी नवाचारों के आधार पर 4जी तकनीक विकसित की है। इस पहल के अंतर्गत लगभग एक लाख नए बीएसएनएल टावर स्थापित किए गए हैं, जिससे देशभर के 25,000 से अधिक गांवों तक 4जी सेवाएं पहुंची हैं।

गुवाहाटी में, केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की उपस्थिति में श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में औपचारिक रूप से 4जी नेटवर्क का शुभारंभ किया। इसके बाद सिंधिया ने दिवंगत संगीत आइकॉन जुबीन गर्ग के निवास, कहिलीपाड़ा जाकर परिवार को संवेदना प्रकट की।

इसी दौरान मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने राज्य की यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 290 मीटर लंबे 47 करोड़ रुपये की लागत से बने पानबाजार फ्लाईओवर तथा 537 मीटर लंबे 69 करोड़ रुपये की लागत से बने जयंत हजारिका फ्लाईओवर (नरेंगी–भकतगांव मार्ग, पानीखाईटी) का लोकार्पण किया। इन दोनों परियोजनाओं से गुवाहाटी में यातायात व्यवस्था को बड़ा सहारा मिलने की उम्मीद है, विशेषकर दुर्गा पूजा पर्व से ठीक पहले।

मुख्यमंत्री ने ब्रह्मपुत्र नद पर मौजूदा सराईघाट पुल के पास एक नए रेल पुल के निर्माण की भी बात कही, जिसे राज्य का बड़ा बुनियादी उपलब्धि बताया गया। असम भाजपा ने राज्य के विकास को नई दिशा देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के प्रति आभार व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top