Assam

असम विधानसभा चुनाव 2026 के लिए भाजपा का घोषणा पत्र मसौदा समिति गठित

BJP Win

गुवाहाटी, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । असम विधानसभा चुनाव 2026 की तैयारियों को तेज करते हुए भारतीय जनता पार्टी, असम प्रदेश ने अपना घोषणा पत्र मसौदा समिति गठित कर दी है। यह समिति आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का विस्तृत चुनाव घोषणा पत्र तैयार करेगी।

समिति की अध्यक्षता राज्य के कैबिनेट मंत्री डॉ. रनोज पेगू करेंगे, जबकि केंद्रीय राज्यमंत्री पबित्र मार्घेरिटा को सदस्य-सचिव नियुक्त किया गया है। समिति में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के कई प्रमुख नेता, सांसद, विधायक और पार्टी पदाधिकारियों को शामिल किया गया है।

समिति के सदस्यों में रंजीत कुमार दास, अजंता नियोग, बिमल बोरा, दिप्लु रंजन शर्मा (विधायक), रामेश्वर तेली (सांसद), अमर सिंग तिस्सो (सांसद), मिशन रंजन दास (पूर्व सांसद), ध्रुब प्रसाद बैश्य, द्विजेन शर्मा (पूर्व सांसद), डॉ. प्रदीप ठकुरिया, डॉ. देवजित महंत, उदय शंकर गोस्वामी, मिहिनेश्वर बसुमातरी, मीता नाथ बोरा, कंकना गोस्वामी, स्वामकवर ब्रह्म, और भास्कर पापुकन गोगोई शामिल हैं।

असम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने समिति की घोषणा करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में पार्टी एक जन-केंद्रित, विकासोन्मुख और सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाला घोषणा पत्र प्रस्तुत करेगी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश