
गुवाहाटी, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । असम प्रदेश भाजपा 18 नवंबर को लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग के 53वें जन्मदिन पर पूरे राज्य में 53 स्थानों पर ‘जीवन सुरभि’ रक्तदान शिविर आयोजित करेगी। गुवाहाटी के खानापाड़ा वेटरिनरी कॉलेज मैदान में राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया सुबह 9 बजे रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा लंदन से लौटते ही दोपहर करीब 2 बजे सीधे खानापाड़ा पहुंचकर रक्तदान करेंगे। भाजपा प्रदेश कार्यालय के अनुसार 5,000 से अधिक लोग रक्तदान के लिए पंजीकृत हो चुके हैं और सभी जिलों में जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों की भागीदारी के साथ शिविर आयोजित होंगे।
——————-
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश