
मालदा, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के चांचल के आश्रमपाड़ा इलाके में गुरुवार देर रात को भाजपा के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई है। इस घटना में करीब सात लोग घायल हो गए है। जबकि इस घटना में पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, चांचल ग्राम पंचायत के आश्रमपाड़ा बूथ के भाजपा पंचायत सदस्य प्रसेनजीत शर्मा और थानापाड़ा बूथ के भाजपा पंचायत सदस्य सुमित सरकार के पति के बीच यह झड़प हो गई। आरोप है कि झड़प दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर हुई। घटना में दोनों पक्षों के करीब सात लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पांच लोगों को हिरासत में ले लिया।
भाजपा के उत्तर मालदा संगठन महासचिव अभिषेक सिंघानिया ने कहा कि असल में यह हंगामा किस बात को लेकर है, पार्टी इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
