Madhya Pradesh

भाजपा की डबल इंजन सरकार बनी डबल मुसीबत, केंद्र से प्रदेश को एक पैसा नहीं मिल रहा: कमलनाथ

कमलनाथ

भाेपाल, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बीजेपी बड़ा हमला बाेला है। उन्हाेंने कहा है कि प्रदेश में चल रही भाजपा की डबल इंजन सरकार प्रदेश के लिए डबल मुसीबत सरकार बन गई है। जनहित की जिन योजनाओं का भाजपा सरकार बड़े पैमाने पर ढोल पीटती रहती है और इनके प्रचार पर करोड़ों रुपये ख़र्च करती है, सच्चाई यह है कि इन योजनाओं के लिए केंद्र सरकार से मध्य प्रदेश सरकार को एक पैसा नहीं मिल रहा है।

कमलनाथ ने शुक्रवार काे अखबार में छपी एक खबर के हवाले से साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा प्रदेश सरकार को विभिन्न योजनाओं के लिए केंद्र सरकार से राशि प्राप्त होनी थी लेकिन इसमें से अधिकांश राशि केंद्र ने राज्य को नहीं भेजी है। जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण कौशल योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, स्कॉलरशिप योजनाएं, राष्ट्रीय आयुष मिशन जैसी योजनाएं इसमें शामिल हैं। उन्हाेंने कहा कि यह कल्याणकारी योजनाएँ मध्य प्रदेश की जनता के हित के लिए चलायी जानी थी लेकिन केंद्र सरकार जानबूझकर अन्याय कर रही है और मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार चुप्पी साधे हुए है।

पूर्व सीएम ने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ कि मध्य प्रदेश की जनता विभिन्न टैक्स के रूप में जो राशि केंद्र और राज्य सरकार को देती है उसी से यह योजनाएं संचालित होती है। ऐसे में केंद्र सरकार मध्य प्रदेश के हिस्से की राशि ना भेजकर मध्य प्रदेश की जनता के हित पर कुठाराघात कर रही है। कमलनाथ ने मांग करते हुए कहा कि यह पैसा मध्य प्रदेश का पैसा है और इसे मध्य प्रदेश को वापस देकर किसी तरह का एहसान नहीं किया जाना है। मैं माँग करता हूँ कि केंद्र सरकार शीघ्रातिशीघ्र मध्य प्रदेश के हिस्से की राशि प्रदेश को उपलब्ध कराए।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top