West Bengal

पुलिस अधीक्षक की बर्खास्तगी की मांग में भाजपा का प्रदर्शन

भाजपा का विरोध प्रदर्शन

कूचबिहार, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक पर एक महिला और उसके बच्चों की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा ने पुलिस अधीक्षक दुतीमान भट्टाचार्य की बर्खास्तगी की मांग को लेकर बुधवार दोपहर कोतवाली थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच, ग्लोबल एनवायरनमेंट कंजर्वेटिव ऑर्गनाइजेशन ने महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराकर घटना की उचित जांच की मांग की है। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के बंगले के सामने सड़क जाम करने के आरोप में गिरफ्तार दस लोगों को बुधवार को कूचबिहार कोर्ट में पेश किया गया। पीड़ित वकील मल्लिका कारजी समेत तीन महिलाओं को जमानत मिल गई है। जबकि बाकी पांच को दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है और तीन को जेल भेज दिया गया है।

दरअसल, दिवाली की रात पुलिस अधीक्षक पर बगलों के सामने पटाखा फोड़ते समय महिल सहित एक बच्चे को पीटने का आरोप लगा है। जिसका सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हो रहा है। घटना के बाद मंगलवार दोपहर स्थानीय लोगों नई पुलिस अधीक्षक के बंगले के सामने घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसी के विरोध में भाजपा ने विधायक निखिल रंजन दे के नेतृत्व में बुधवार दोपहर प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रैली निकाला और कोतवाली थाने पहुंचे। जहां कुछ देर तक विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक की बर्खास्तगी की मांग करते हुए लगातार नारे लगाए।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top