HimachalPradesh

पांवटा साहिब में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बीजेपी का बिगुल

नाहन, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पांवटा साहिब देशभक्ति के रंग में पूरी तरह रंगने को तैयार है। भारतीय जनता पार्टी ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर कमर कस ली है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पांवटा साहिब में वीरवार काे एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं विधायक सुखराम चौधरी ने की।

बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुखराम चौधरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि 11 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगे की लहर हर गली, हर गांव और हर घर में गूंजेगी। इस बार कोई भी घर तिरंगे से अछूता नहीं रहेगा।

उन्होंने कहा कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता और युवा इस अभियान को जन आंदोलन का रूप देगा। उन्होंने कहा कि तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं, बल्कि हमारी पहचान, सम्मान और अभिमान है जिसे हर घर तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है।

सुखराम चौधरी ने यह भी घोषणा की कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सिर्फ घरों पर ही नहीं, बल्कि पांवटा साहिब क्षेत्र के सभी शहीद स्मारकों पर भी तिरंगा फहराया जाएगा। इसके माध्यम से शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top