
भागलपुर, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । दरभंगा में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध तेज हो गया है। इसी कड़ी में भाजपा ने पूरे प्रदेश में बिहार बंद का आह्वान किया है। भागलपुर में भी इस बंदी का असर देखने को मिलेगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार साह ने मंगलवार को जानकारी दिया कि बंद को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता आज माइकिंग के जरिए आम लोगों से अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदैव महिलाओं को सम्मान दिया है। इज्जत घर, उज्ज्वला योजना और अनेक योजनाओं के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त किया गया है।
संतोष कुमार साह ने राहुल गांधी के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की मां पर की गई अपमानजनक टिप्पणी सिर्फ नरेंद्र मोदी का ही नहीं बल्कि देश की हर मां का अपमान है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भाजपा न तो ऐसे मामलों में चुप बैठी है और न ही बैठेगी। भाजपा ने कार्यकर्ताओं से अपील किया है कि वे इस बंद में सक्रिय रूप से भाग लें और कांग्रेस नेताओं को उनके बयान का करारा जवाब दें।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
