Jammu & Kashmir

उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार को बदनाम करने की भाजपा की कोशिश दुर्भावनापूर्ण है-सधोत्रा

जम्मू, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेशनल कॉन्फ्रेंस के अतिरिक्त महासचिव और पूर्व मंत्री अजय कुमार सधोत्रा ​​ने आज मढ़ विधानसभा क्षेत्र के तवी द्वीप क्षेत्र का दौरा किया जो हाल ही में आई बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है और प्रभावित लोगों से बातचीत की। उन्होंने हाल की प्राकृतिक आपदाओं का राजनीतिकरण करने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कोशिश पर तीखा जवाब दिया और उसके बयानों को अवसरवादी, भ्रामक और जमीनी तथ्यों से अलग बताया।

भाजपा की अनुचित टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सधोत्रा ​​ने कहा कि उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार को बदनाम करने की भाजपा की कोशिश न केवल दुर्भावनापूर्ण है बल्कि उन लोगों का अपमान भी है जो अभी भी बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने से हुई तबाही से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब उमर अब्दुल्ला के दूरदर्शी नेतृत्व में पूरी सरकार और लोग राहत और पुनर्वास में एकजुट हैं, भाजपा ने विभाजनकारी आरोप-प्रत्यारोप में शामिल होने का विकल्प चुना है।

सधोत्रा ​​ने याद दिलाया कि उमर अब्दुल्ला सरकार ने रामबन और चशाेती भूस्खलन के बाद तत्काल बहाली कार्यों और चुनौतियों के साथ-साथ ऑपरेशन सिंदूर से हुए नुकसान के लिए 200 करोड़ रुपये जारी किए थे। मुख्यमंत्री खुद तनाव में हैं लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं पीड़ितों तक व्यक्तिगत रूप से पहुंच रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचे।

(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA

Most Popular

To Top