सोलन, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा सोलन शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने शनिवार काे शहर में बिगड़ती जल आपूर्ति व्यवस्था को लेकर कांग्रेस सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जल वितरण का कार्य जल शक्ति विभाग को सौंपना एक गलत निर्णय साबित हो रहा है, क्योंकि विभाग अपनी मूल जिम्मेदारी भंडारणभी ढंग से नहीं निभा पा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस समर्थित मेयर और पार्षदों ने बेहतर जल सुविधा देने के जो दावे किए थे, वे पूरी तरह खोखले साबित हुए हैं। नगर के कई क्षेत्रों में पानी न आना, कम दबाव से पानी आना और कई इलाकों में लगातार जल आपूर्ति बाधित रहना गंभीर चिंता का विषय है।
शैलेंद्र ने कहा कि सोलन एक तेजी से विकसित हो रहा शहर है, जहां बढ़ती आबादी के अनुरूप बुनियादी सुविधाओं में सुधार जरूरी है। उन्होंने शिमला की तर्ज पर सोलन में भी अलग जल बोर्ड गठित करने की मांग की जिससे व्यवस्था पारदर्शी और प्रभावशाली बन सके।
उन्होंने सरकार पर योजनाएं केवल कागजों तक सीमित रखने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर जनता की आवाज बुलंद करेगी। यदि दो-तीन दिनों में स्थिति नहीं सुधरी, तो पार्टी जन सहयोग से बड़ा आंदोलन शुरू करेगी।
उन्होंने कहा कि जल संकट केवल राजनीतिक नहीं बल्कि हर नागरिक के जीवन से जुड़ा गंभीर मुद्दा है, जिसे नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता।
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा
