
रांची, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं पर आधी-अधूरी और झूठी कहानियों के सहारे जनता को गुमराह कराने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा के पास मुद्दों का दिवालियापन साफ़ नज़र आ रहा है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी अल्पसंख्यक समाज से आते हैं, इसलिए भाजपा उन्हें टेंडर घोटाले का आरोप लगाकर जानबूझकर टारगेट कर रही है, जबकि सच्चाई यह है कि मंत्री ने स्वयं शिकायत प्राप्त होते ही विभागीय जांच शुरू कराई और साफ़ कर दिया कि दोषी पाए जाने वालों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा के आरोप हास्यास्पद और तथ्यहीन हैं। आधी-अधूरी जानकारी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करना भाजपा की पुरानी आदत है। उन्होंने कहा कि शिकायत सबसे पहले मंत्री को प्राप्त हुई थी और उसी आधार पर विभागीय जांच चल रही है। दोषी पाए जाने पर नियमसंगत कार्रवाई निश्चित की जाएगी।
सिन्हा ने कहा कि जिस संवेदक का नाम भाजपा ले रही है, वह पिछले कई वर्षों से विभाग में कार्यरत है। यह मामला भी जांच के अधीन है। मंत्री पद संभालने के बाद डॉ. इरफान अंसारी ने किसी भी संवेदक को अतिरिक्त लाभ या काम नहीं दिया है।
उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष है। अधिकारियों को नियमों और शर्तों का गहन अध्ययन करने का निर्देश दिया गया है। यदि ज़रूरी हुआ, तो एनआईटी में संशोधन भी समीक्षा के बाद किया जाएगा।—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
