Bihar

भाजपा युवा मोर्चा ने सेवा पखवाड़ा के तहत किया रक्तदान शिविर का आयोजन

भाजपाई

कटिहार, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कटिहार में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ब्लड बैंक कटिहार में रक्तदान किया और 15 यूनिट रक्तदान किया।

भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौरव कश्यप के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, महापौर उषा देवी अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मानवता का उत्सव मनाते हुए रक्तदान किया, जो सीधे-सीधे किसी की जिंदगी बचा सकता है।

सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके अलावा सदर अस्पताल में इलाजरत परिवारों के बीच फल वितरण किया गया।

भाजपा युवा मोर्चा के इस कार्यक्रम ने मानवता और सेवा के प्रति समर्पण का एक अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अभिषेक सिंह, जंक्शन यादव, उपाध्यक्ष सौरभ यादव, सोनू सिंह, अंकित मालाकार, विशाल गुप्ता, मनीष कुशवाहा, विजय कुमार, अभिषेक कुमार, आरती कुमारी, श्वेता राय, पूजा शर्मा सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल हुए।

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न आयोजनों के साथ सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top