
जोधपुर, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा युवा मोर्चा द्वारा 21 सितम्बर को सुबह छह बजे गौशाला मैदान से यूथ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।
भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरव जैन और संभाग संयोजक नरपत चारण ने बताया कि यह मैराथन गौशाला मैदान से आयोजित होगी। जिसमें भाजपा युवा मोर्चा और भाजपा के नेता, जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। यह मैराथन गौशाला मैदान से केएन कालेज चौराहा, सर्किट हाउस, भाटिया चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा से गौशाला मैदान पहुंचकर संपन्न होगी। इस मैराथन में नशा मुक्ति का संदेश देते हुए युवाओं को इससे दूर रहने का आह्वान किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सतीश
