
-एमबीवीवी आयुक्त को भी गतिविधियों से कराया अवगत
मुंबई, 31 अक्टूबर, (Udaipur Kiran) । मीरा भायंदर-वसई विरार ( एमबीवीवी) आयुक्तालय के पेल्हार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में ड्रग्स फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद पुलिस महकमे में हलचल मची हुई है। इस घटना के मद्देनजर भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के वसई-विरार जिला अध्यक्ष एड. प्रदीप पांडेय ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर वसई-विरार में रहने वाले अवैध बांग्लादेशी, रोहिंग्या, नाइजीरियन नागरिकों, ड्रग्स तस्करों और इन्हें संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। भाजपा नेता ने इस शिकायत पत्र की प्रति मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्त सहित तुलिंज, पेल्हार, वालीव और अचोले पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को भी सौंपा है। इन गतिविधियों से अधिक प्रभावित तुलिंज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय जाधव से मुलाकात कर विस्तार से चर्चा की। उनके साथ भाजपा के अचोले मंडल अध्यक्ष सुनिल तिवारी भी मौजूद थे।भाजपा नेता एड. पांडेय ने पत्र के माध्यम से शासन-प्रशासन को अवगत कराया है कि नालासोपारा पूर्व के प्रगतिनगर, तुलिंज गांव, संतोष भुवन और आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर ड्रग्स बिक्री की शिकायतें आती रहती हैं। इसमें ज्यादातर नाइजीरियन नागरिकों की भूमिका पाई गई है। भाजपा नेता ने कहा कि ड्रग्स तस्करों की जाल में फंसकर युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। साथ ही उनके मां-बाप को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।एड. पांडेय ने कहा कि समाज को बर्बाद करने वाले इस कारोबार में स्थानीय पुलिसकर्मियों का लिप्त होना निंदनीय ही नहीं, शर्मसार करने वाला है। उन्होंने अपने पत्र में 1 मार्च 2025, 10 अप्रैल 2025 और कुछ दिनों पहले पेल्हार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पकड़ी गई ड्रग्स फैक्ट्री मामले में पुलिसवालों के शामिल होने और उनपर की गई कार्रवाई का भी जिक्र किया है। भाजपा नेता ने राज्य के मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन से ड्रग्स तस्करों और इन्हें संरक्षण देने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे समाज और युवा पीढ़ी को बचाया जा सकेगा और नशा मुक्त शहर का संकल्प भी पूरा होगा।
(Udaipur Kiran) / कुमार