Uttar Pradesh

राष्ट्रीय एकता की दौड़ लगाएंगे भाजपा कार्यकर्ता

सरदार पटेल जन्म जयंती

– गंगा पार, जमुना पार एवं प्रयागराज महानगर के सभी बूथों पर सरदार पटेल की मनाई जाएगी जन्म जयंती

प्रयागराज, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगी।

यह जानकारी भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने देते हुए बताया कि भारत के प्रथम गृह मंत्री सरकार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र के प्रति किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रन फॉर यूनिटी का आयोजन 31 अक्टूबर से लेकर 25 नवम्बर तक चलाया जाएगा। 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एकता की दौड़ लगाई जाएगी। इसके अलावा प्रयागराज महानगर, गंगा पार, जमुना पार के सभी बूथों पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा हर संसदीय क्षेत्र के सभी जिलों में तीन दिनों तक 8 से 10 किलोमीटर लम्बी पदयात्रा होगी।

प्रवक्ता ने बताया कि स्कूल और कॉलेज में अलग-अलग प्री इवेंट्स गतिविधियां आयोजित होंगे। जिसमें वाद विवाद प्रतियोगिता, सरदार पटेल की जीवन पर आधारित संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, निबंध प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा इसके साथ ही युवाओं के बीच नशा मुक्त भारत शपथ संस्थानों में स्वदेशी मेले का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य कैंप, स्वच्छता अभियान, आत्मनिर्भर भारत शपथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा। 26 नवम्बर से लेकर 6 दिसम्बर तक राष्ट्रीय पदयात्रा 152 किलोमीटर की करमसद (पटेलजी के जन्मस्थान) से लेकर स्टैचू पर यूनिटी केवड़िया तक जाएगी। जिसमें भारत के प्रत्येक जिले के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top