
गुवाहाटी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । असम में रविवार को भाजपा के करीब 65 लाख कार्यकर्ताओं ने राज्य के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग को एक साथ श्रद्धांजलि दी। यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे राज्य के 39 संगठनात्मक जिलों के अंतर्गत 433 मंडलों के करीब 29,565 बूथों में से 26 हजार से अधिक बूथों पर एक साथ आयोजित किया गया।
राज्य भाजपा मुख्यालय ‘अटल बिहारी वाजपेयी भवन’ से पार्टी प्रवक्ता प्रांजल कलिता के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ शुरू होने से पहले कार्यकर्ताओं ने जुबीन गर्ग को सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही, प्रिय कलाकार की स्मृति में प्रत्येक बूथ पर नाहर के पौधे लगाए गए।
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुवाहाटी के गड़चुक में प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ के 127वें संस्करण के प्रसारण कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने भी जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि अर्पित की और एक नाहर का पौधा रोपा। उन्होंने लोगों से अपील की कि जुबीन गर्ग की आगामी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ को सिनेमाघरों में जाकर देखें, यह उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इसी दौरान खानापारा वेटनरी कॉलेज मैदान में भाजपा की पहल पर एक जनसमूह का आयोजन किया गया, जिसमें गुवाहाटी और आसपास के इलाकों से हजारों जुबीन गर्ग के प्रशंसक पहुंचे। उपस्थित लोगों ने न्यायिक प्रक्रिया को शीघ्र आगे बढ़ाने की मांग की और न्यायालय से इस मामले को गंभीरता से लेकर त्वरित न्याय सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
भाजपा ने उन विपक्षी दलों की कड़ी निंदा की जिन्होंने जुबीन गर्ग के नाम को राजनीतिक लाभ के लिए उपयोग करने की कोशिश की। पार्टी ने कहा कि यह असमिया समाज के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। जुबीन गर्ग असम के सांस्कृतिक धरोहर हैं और राज्य को अस्थिर करने वाली शक्तियों के खिलाफ जनता को सजग रहना चाहिए।
कार्यक्रम में राज्य के मंत्री जयंत मल्ल बरुवा, डॉ. रणोज पेगू, अजंता नेओग, सांसद बिजुली कलिता मेधी, विधायक सिद्धार्थ भट्टाचार्य, अतुल बोरा और गुवाहाटी नगर निगम के मेयर मृगन शरणिया सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश