
वाराणसी, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा में सोमवार को भाजपा के महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कार्यकर्ताओं के साथ भारत माता मंदिर परिसर में झाड़ू लगाया।
महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी मानने के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है।
भारत माता मंदिर परिसर में झाड़ू लगाने के बाद महानगर अध्यक्ष ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को निरंतर वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की और कहा कि हम अपने आसपास एवं पौराणिक स्थलों और महापुरुषों के मूर्ति स्थल पर अवश्य ही स्वच्छता रखें।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से महेंद्र सिंह गौतम, अशोक यादव, अजय सहित भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
