HEADLINES

चक्रवाती तूफ़ान “मोंथा” से प्रभावित क्षेत्रों में पूर्ण शक्ति और समर्पण के साथ सहायता कार्यों में जुटें भाजपा कार्यकर्ता: जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु, पुदुच्चेरी एवं अंडमान-निकोबार की पार्टी इकाइयों को निर्देश दिया है कि वे चक्रवाती तूफ़ान “मोंथा” से प्रभावित क्षेत्रों में पूर्ण शक्ति और समर्पण के साथ राहत एवं सहायता कार्यों में जुटें।

भाजपा कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जेपी नड्डा ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर राहत सामग्री वितरण, चिकित्सा सहायता एवं स्वच्छता से संबंधित जनजागरुकता फैलाने में अग्रणी भूमिका निभाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रभावित क्षेत्रों के प्रत्येक बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर लोगों की सुरक्षा, बचाव एवं आवश्यक सहायता सुनिश्चित की जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top