Uttrakhand

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, कई भवन खतरे में

बजून के दुधिला तोक में अतिवृष्टि की घटना के बाद पहुंचे अधिकारी और भाजपाई।
बजून के दुधिला तोक में अतिवृष्टि से हुआ भूस्खलन।

नैनीताल, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद के निकटवर्ती बजून के दूधिला तोक में सोमवार रात्रि आई भीषण आपदा के बाद बुधवार को बजून में सभी संबंधित विभागों के साथ बहुउद्देश्यीय शिविर लगाया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क से गांव के साथ उनके घरों व कृषि भूमि को खतरे, आपदा से बिजली व पानी की लाइनों को पहुंचे नुकसान, विद्यालय की छत से पानी टपकने जैसी अनेकों समस्याओं संबंधित अधिकारियों के सम्मुख रखीं और अधिकारियों ने उनका यथा संभव समाधान किया।

7 पशुओं की मौत पर तीन लाख बारह हजार रुपये की सहायता राशि का चेक

इससे पूर्व विधायक सरिता आर्या के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, मंडी परिषद के सलाहकार मनोज जोशी, जिला उपाध्यक्ष दयाकिशन पोखरिया, मोहित आर्य, भारत मेहरा और नीरज मेहरा आदि ने एसडीएम नवाजिश खलीक सहित अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर त्वरित रूप से जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित ग्रामीणों को उनके घर को हुए नुकसान व 7 पशुओं की मौत पर तीन लाख बारह हजार रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया।

नैनीताल में एक दर्जन भवन खतरे की जद में

इधर, मानसूनी वर्षा से नैनीताल जिला मुख्यालय के सात नंबर क्षेत्र स्थित आल्मा कॉटेज इलाके में सड़क की सुरक्षा दीवार ढह जाने से एक दर्जन भवन खतरे की जद में आ गए हैं। देर रात भारी वर्षा के बाद हुए धंसाव से ऊपर पांच और नीचे सात परिवारों के भवन प्रभावित हो गए हैं। इधर नगर में बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी बारिश जारी है। जिससे चिंता और खतरा बढ़ रही है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top