
अररिया, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
एक राष्ट्र,एक निशान,एक विधान के प्रणेता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन विद्या, वित्त और विकास के चिंतन से जुड़ी धाराओं का संगम था।जिनके बलिदान और संघर्ष ने कश्मीर को देश का अभिन्न अंग बनाए रखा। उक्त बातें भाजपा के विधानसभा प्रभारी प्रवीण कुमार ने फारबिसगंज में नगर महामंत्री संदीप कुमार के अगुवाई में रविवार को बूथ संख्या 155 पर आयोजित डॉ मुखर्जी के124 वीं जयंती पर कही।
कुमार ने कहा कि राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले राष्ट्र के अस्मिता के प्रतीक डॉ मुखर्जी राष्ट्र पुनर्निर्माण में स्वदेशी नीति की न सिर्फ प्रबल समर्थक थे,बल्कि राष्ट्र और विचारधारा समर्पित उनका जीवन चिर काल तक प्रासंगिक रहेगा।
डॉ मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नगर महामंत्री संदीप कुमार, भाजयुमो जिला मंत्री करण सिंह मंडल प्रभारी विपुल सिंह, सत्य प्रकाश, पप्पू कुमार, मुन्ना कुमार अचल सिंह गौरव सिंह आदि ने कहा कि राष्ट्र की एकता अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए डॉ मुखर्जी का बलिदान और योगदान न सिर्फ करोड़ो युवाओं के प्रेरणा है। बल्कि अनंत काल तक देशवासियों को कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित करता रहेगा। मौके पर अनेकों कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपना श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
