Jharkhand

भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं को गठबंधन की सरकार में लगातार बनाया जा रहा निशानाः बाबूलाल

फ़ाइल फ़ोटो बाबूलाल

रांची, 30 जून (Udaipur Kiran) । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि आदिवासी समाज के भाइयों, विशेष रूप से भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं को झामुमो-कांग्रेस गठबंधन की सरकार में लगातार निशाना बनाया जा रहा है।

मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर सोमवार को लिखा है कि हमारे भाजपा परिवार के सदस्य खूंटी जिला निवासी बलराम मुंडा की नृशंस हत्या अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। इस दुःखद घड़ी में प्रदेश भाजपा पूरी तरह से शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा है कि झारखंड पुलिस दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करें।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top