Uttar Pradesh

एनडीए सरकार के सुशासन की हुई जीत : भाजपा

–बिहार की जनता ने जातिवाद को हराकर लालू के जंगल राज को फिर से नकारा –बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ मनाया जश्न

प्रयागराज, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार विधानसभा के चुनाव में एनडीए सरकार की प्रचंड जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय सिविल लाइन में धूम धड़ाके और ढोल नगाड़े के साथ जश्न मनाया। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ,ने कहा कि बिहार विधानसभा के चुनाव में एनडीए सरकार के सुशासन की और कार्यकर्ताओं के मेहनत की जीत हुई है।

गंगा पार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने बधाई देते हुए कहा कि बिहार की जनता ने लालू की लालटेन को बुझा कर विकास को चुना। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता एवं विधायक दीपक पटेल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकार की विकास की और नीतियों की जीत हुई है।

वहीं महापौर कैंप कार्यालय कीडगंज में एनडीए की प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाते हुए महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि बिहार की जनता ने लालू साम्राज्य के जंगल राज को फिर एक बार नकार कर राष्ट्रवाद की ज्योति जलाकर जातिवाद को हराया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में बिहार में एनडीए सरकार की जीत हुई और अब बारी पश्चिम बंगाल की है।

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर मोदी-योगी और केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर लेकर जिंदाबाद के नारे लगाते हुए ढोल नगाड़े संग नाचते हुए पटाखे फोड़े और एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए जीत की बधाई दी।

जश्न मनाने वालों मे डॉ शैलेश पांडे, वरुण केसरवानी रवि राकेश जैन, राजेश केसरवानी, प्रमोद मोदी, शिखा रस्तोगी, वंदना सिंह, चंद्रा अहलूवालिया, संगीता पटेल, विजय श्रीवास्तव, विश्वास श्रीवास्तव, पवन मिश्रा, विवेक मिश्रा, बृजेश त्रिपाठी, राजेश गोंड, अरुण सिंह, राम पलक पटेल, आनंद दुबे, प्रदीप पांडे, सरदार पतविंदर सिंह, मनोज निषाद, विजय पटेल, अमन केसरवानी एवं सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र